बाढ़ की बिभिसीका के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ा

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र में दुर्गावती नदी का जल स्तर बढ़ना और अचानक आयी बाढ़ ने किसानो की कमर थोड़ दी इनकी लगभग तैयारी होने वाली धान की फसले पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी क्यों की कुछ धान सिक्के में आये थे तो कुछ बलिया बाहर निकल चुकी थी जिसके कारण किसानो को चावल के लिए एक साल का इंतजार करना होगा आजकल बैंको की तूफानी वसूली का दौरा लगातार जारी है जिससे किसानो का बीपी बढ़ा देगा! जिसके कारण किसानो की से हनहोनी की घटना या मौत हो सकती हैँ एक तो खाने के लिए खाने की चिंता दूसरी तरफ बैंको के वसूली का हंटर लगता हैँ किसानो को आत्महत्या करने पर विवस कर देगा ! स्वच्छता अभियान की बात करें तो गाँव के बाहर मुख्य मार्ग पर फैली शौचालयों की गंदगी बाढ़ का पानी उतने के बाद कई रोगों को जन्म दे सकती है जिसके कारण बच्चे बूढ़े युवा और औरते इनकी चपेट में आ सकते है अब किसान भोजन का इंतजाम करें या दवा का यह यक्ष प्रश्न किसानो को खाये जा रहा है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.