बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल व जेल का किया निरीक्षण

कस्तूरबा, उच्च प्राथमिक, आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर का  किया निरीक्षण
हमीरपुर। उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र शर्मा ने जनपद में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र/एनआरसी वार्ड पहुंचे। वहां पर भर्ती नौ बच्चों का हाल-चाल जानने के साथ फल वितरित किए। उन्होंने रसोई का भी मुआयना किया। जिला कारागार में महिला बैरिक में 32 महिलाएं तथा आठ बच्चे मौजूद मिले। अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों खेलने वाले स्कूटर व पालने आदि की व्यवस्था की जाए। कारागार से बच्चों को स्कूल अवश्य भेजा जाए। कहा ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप दोनों को सजा हुई है उनकी सूची बनाकर उन्हें बाल सेवा योजना से अच्छादित किया जाए। बच्चों से मिल चॉकलेट बिस्कुट आदि वितरित की और बच्चों ने कविता सुनाई। युवकों  एवं वृद्ध/ बीमार कैदियों के बैरिक का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कुछेछा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों से पुस्तक पढ़ाकर तथा कुछ सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता देखी। आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा दो बच्चों को अन्नप्राशन में कराया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों को खेलकूद की गतिविधियां कराई जाएं। छात्रावास का निरीक्षण कर भवन की रंगाई पुताई कराने को कहा। विद्यालय में भोजन कर गुणवत्ता देखी। कहा विद्यालय में डॉक्टर नियमित रूप से आकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, सीएमओ डॉ.गीतम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.