स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

फतेहपुर। शनिवार को डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर में लाॅ क्लब के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ए0डी0जे0 नित्या पाण्डेय रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन वन्दन के साथ हुआ। छात्राओं को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इससे मानव जीवन सुखमय बना रहता है। इसलिये हर व्यक्ति के लिये स्वच्छता आवश्यक है। महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि हम सब को समाज में व्याप्त अराजक तत्वों के खिलाफ अवाज उठानी चाहिये उन्होंने महाविद्यालय की छात्राआंे को प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी को हेल्प लाइन नम्बर 1090, 1092, 112 आदि के बारे में पता होना चाहिये। जिससे कि आप विषम परिस्थितियों जैसे यौन शोषण, घरेलू हिंसा, अराजक तत्व, आदि के प्रति आवाज उठा सके तथा लोगों को जागरूक कर सकें। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बी0पी0 पाण्डेय और अजय सिंह ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरूआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल आस-पास की सफाई करना ही नहीं है बल्कि अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना और उसे साफ रखना है। जिससे स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने अपने अध्यक्षी उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आप सभी का दायित्व है कि ग्रामीण आंचल के लोगों के अन्दर जागरूकता पैदा करें जिससे कि वो तमाम बिमारियांे से बच सकें। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 राम दर्शन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार की सराहनीय कोशिश है, देखा जाये तो अपने आस-पास सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो0 लक्ष्मीना भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेन्ट प्राफेसर डाॅ0 ज्योति ने किया। इस अवसर पर प्रो0 गुलशन सक्सेना, प्रो0 शकुन्तला, डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी, शरद चन्द्र राय, डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 रेखा वर्मा, बसन्त कुमार मौर्य, डाॅ0 चन्द्र भूषण, डाॅ0 ज़िया तसनीम, अनुष्का छौंकर, राज कुमार, आनन्नद नाथ व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.