पीएम आवास योजना में ग्रामीणों ने की शिकायत

किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुरुवल में एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत न देने पर पात्रता सूची से नाम काटने का मामला गर्माया हुआ है । जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई है मामले में ग्रामीणों को जांच करने का आश्वासन दिया गया। शनिवार को खागा तहसील परिसर मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गुरुवल गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोग आवास योजना की पात्रता सूची से नाम काटने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। न देने पर ग्राम प्रधान व सचिव ने मिली भगत कर पात्रता सूची से नाम काट दिया है। जबकि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा बिना खुली बैठक बुलाए अपने चहेते कई अपात्र लोगों के नाम पात्रता सूची में फीड किए गए हैं जो निहायत ही अपात्र हैं। गांव की रहने वाली चम्पी देवी पत्नी देवराज, माया देवी पत्नी रामू, सरोज पत्नी विक्रम, मोतीलाल पुत्र हीरालाल, रेशमा पत्नी शिवकुमार सहित करीब दो दर्जन लोगों ने जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की हैं। वही गांव के लोगों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर यह भी बताया गया कि पिछले दिनों ग्राम प्रधान द्वारा आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपए की वसूली की जा रही थी। जिसकी शिकायत पर अधिकारी जांच करने गांव पहुंचे थे। जांच के दौरान अधिकारियों को प्रधान पर लगाए गए आप सत्य मिले थे इसके बावजूद भी अधिकारियों ने दोषी पाए गए प्रधान पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि साठगांठ कर प्रधान से वसूली करवा रहे हैं। हालांकि आवास योजना में उच्च अधिकारियों ने वसूली करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.