फतेहपुर। आकांक्षी जनपद फतेहपुर में चयनित आकांक्षी विकासखंड हथगाँव में नीति आयोग के निर्देशानुसार संकल्प सप्ताह का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में विकासखंड की 75 ग्राम पंचायतों में स्थित समस्त शासकीय विद्यालयों में किया गया, जिसमें स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक के उन्नयन हेतु शैक्षिक अवसरों में सुधार और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा तक पहुंच की दिशा में विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत विकासखंड के 8 हजार से अधिक बच्चों, जनप्रतिनिधियों व माता पिता को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया संकल्प सप्ताह दिवस के अवसर पर डिजिटल साक्षरता, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, सीखने का आनंद स्कूल क्लब प्रतियोगिता, पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी के तहत मध्य विद्यालय में प्रतियोगिता एवं विद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों में परफॉर्मेंस के आधार पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन कर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज निजामुद्दीनपुर हथगाम में शिक्षा संकल्प थीम के अन्तर्गत् शिक्षा मेला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिरामल फाउण्डेशन से अनवार हुसैन (डी०पी०एल०),मेघा (पी०एल०) उपस्थित रहे और अपने वक्तव्य से हम सभी का उत्साहवर्धन किया। नीति आयोग के निर्देशन में संचालित जीवन के प्रथम 1000 दिवस परियोजना के जिला समन्वयक अनुभव गर्ग ने बताया की संकल्प सप्ताह उत्सव पूरे सप्ताह हासिल की गई कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रगति को पहचानेगा और सम्मानित करेगा। यह नागरिकों के जीवन पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और संकल्प सप्ताह के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। उन्होंने बताया की बच्चे के जीवन की शैक्षणिक आधारशिला का निर्माण तो एक बच्चे के जीवन में पहले 1000 दिन, जिसे गर्भधारण से लेकर पहले दो वर्षों तक गिना जाता है के साथ ही प्रारम्भ हो जाता है, जो छोटे बच्चों में तेजी से बदलाव और विकास का समय होता है, जो उनकी सेहत पर आजीवन प्रभाव डालता है। मस्तिष्क के विकास पर विभिन्न अध्ययनों के साथ, अब पहले हजार दिनों में बच्चों की संवेदनशील देखभाल और शिक्षा पर बहुत अधिक जोर और ध्यान दिया जा रहा है। इस उम्र में बच्चों में गुणवत्तापूर्ण देखभाल और उनकी शिक्षा में निवेश, लम्बे समय में लाभदायक सिद्ध हो रहा है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ छात्र और शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने बच्चों के द्वारा लगाए गए टीएल एम मेला,फूड स्टॉल का अवलोकन किया गया और बच्चों के कार्य की सराहना भी की गयी। कार्यक्रम में एआरपी विनोद कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान रामू सिंह यादव, रामशंकर, सुधांशु कुमार, सृष्टि उमराव, विजेता, सुरेन्द्र, आकाश, पवन, सर्वेश, सुषमा साहू, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम छिउलहा में प्रधानाध्यापक रानी देवी गुप्ता, एरिया रिसोर्स प्रतिनिधि विनोद मिश्रा ने जिला पंचायत सदस्य राजेश सोनी में मुख्य आतिथ्य में वृहद सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही शिक्षा एक संकल्प कायक्र्रम को प्रभावी रूप से आयोजित किया।