संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की एसडीएम ने सुनी शिकायतें

खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की 150 प्रार्थना पत्रों में मौके पर 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिया गया। खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की आयी हुई शिकायतों को निस्तारण करते हुए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की आयी 150 शिकायतों में मौके पर गंभीरता से लेते हुए 14 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण किया गया है। और इन्होंने बताया कि शेष 136 प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के जिम्मेदाराना लोगों को निर्देशित किया गया है।तथा इन्होंने बताया कि सबसे अधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस, विद्युत आपूर्ति व जन निगम से सम्बंधित पायी गयी थी।वही उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने राजस्व से सम्बन्धित आयी शिकायतों को सर्किल कानूनगो को अतिशीघ्र निस्तारण करने हेतु आदेशित किया। और इन्होंने कहा कि पूर्व में लाम्बित शिकायतों को टीम के माध्यम से तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य, नायब तहसीलदार सिद्धान्त कुमार व पीयूष सिंह एवं शशांक राय, खंड विकास अधिकारी धाता अजय कुमार तिवारी व ऐरायां एडीओ संजय श्रीवास्तव, नगर पंचायत खखरेरू अधिशासी अधिकारी राज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव व श्रवण कुमार, कोतवाल प्रभारी तेज बहादुर सिंह, एसआई विवेक सिंह यादव, विद्युत दीपक सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पांडेय, पूर्ति अधिकारी हरीश रावत व भास्कर मिश्रा, वन अधिकारी विवेक शुक्ला, एसडीएम स्टोनो शैलेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार मिश्रा, संदीप कुमार सभी थानों के सर्किल एसआई .सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.