रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के कार्यालय के ठीक सामने, सड़क के दूसरी ओर फलों का रस बेचने वाली एक छोटी-सी दुकान है, जिसका नाम है-जूस फ़ैक्ट्री.
कुछ साल पहले भिलाई में इस नाम की पहली दुकान खोली गई थी, जिसके मालिक का नाम था सौरभ चंद्राकर.
अब ईडी 28 साल के इसी सौरभ चंद्राकर को पिछले कई महीनों से तलाश रही है.
भिलाई शहर के रहने वाले सौरभ पर अपने एक साथी रवि उप्पल के साथ ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ नामक ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप का दुबई से संचालन करने का आरोप है, जिसका सालाना कारोबार 20 हज़ार करोड़ से अधिक का बताया जाता है.