विधायक ने किया सीसी मार्गों का लोकार्पण

बकेवर, फतेहपुर। विधायक निधि से बने कस्बा बकेवर बुजुर्ग की मन्नीपुरवा को बकेवर-बिंदकी मार्ग को जोड़ने वाले 210 मीटर सम्पर्क मार्ग व बकेवर चैडगरा मार्ग को मेडिकल स्टोर के पास बनाए गए सीसी सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि आज जो सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया गया है वह तो एक विकास की मात्र एक बानगी है। विधानसभा जहानाबाद के हर गांव को विकसित करना उनका प्रमुख लक्ष्य है। पिछले कार्यकाल में उन्होंने ने क्षेत्र में कोरसम से मुसाफा को नहर पटरी के मार्ग का निर्माण, रसूलपुर बकेवर से बरिगवां गांव के बीच गड्ढों में तब्दील मार्ग में सीसी मार्ग के निर्माण सहित अनेक सड़कों का निर्माण कराकर आवागमन की सुविधा मुहैया कराई है। उन्होंने बताया कि बांदा को जहानाबाद विधानसभा सभा से जोड़ने के बारा-चंदवारा यमुना नदी पर पुल बनाने के लिए जो प्रयास शुरू किया था वह स्वीकृत हो गया है लगभग 90 प्रतिशत औपचारिकताएं पूरी हो गई है। जल्दी ही निर्माण कार्य हेतु बजट आवंटन हो जाएगा। क्षेत्र में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा मुहैया हो सके इसके लिए राजकीय बालिका डिग्री कालेज, केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की शासन से मांग किया है जो जल्दी ही पूरी होंगी। इस मौके पर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता रज्जन त्रिवेदी, जीनियस प्रैस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रधान संतोष शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,सेक्टर बूथ प्रभारी आनंद द्विवेदी, ग्राम प्रधान बकेवर बुजुर्ग जयराम पासवान, देवेन्द्र त्रिपाठी, राम कृपाल विश्वकर्मा, अधिवक्ता डी के, लोकेंद्र सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.