वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर लाभार्थियों को किया राशन वितरण

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा आँगनबाडी केन्द्र अकालगंज पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों सहित 105 लाभार्थियों को राशन वितरित किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित करते हुए कहा कि  गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को दाल, दलिया, रिफाइंड व चावल वितरित किया है उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपना टीकाकरण समय से कराना चाहिए ।
शरद बाजपेयी ने कहा कि आप सभी अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें साथ ही साथ पानी भी उचित मात्रा में लें। बीमारियों से बचाव हेतु अपना टीकाकरण समय से करायें एवं अपने आस-पड़ोस को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखें। शरद बाजपेयी ने कहा संचारी रोगों की रोकथाम बहुत आवश्यक है इसलिए साफ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ मच्छरों की रोकथाम भी बहुत आवश्यक है इसलिए पूरी सजगता के साथ रहना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अनाज, दाल,दलिया, रिफाइंड चावल इत्यादि वितरित कर रही है जो सराहनीय व प्रशंसनीय है, इससे लोग संतुलित व पोष्टिक भोजन लेने के प्रति सजग होते हैं और सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, सभी स्वस्थ रहें यही सरकार की मंशा है। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक, आँगनबाडी कार्यकत्री डिंपी शंखवार, सहायिका शशि प्रभा, आशा डौली सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.