फतेहपुर। जन योजना अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति(ग्राम पंचायत योजना, हमारी योजना हमारा विकास) की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जल निगम ग्रामीण के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीडीपी), क्षेत्र पंचायत विकास योजना(बीपीडीपी) का रोस्टर बनाकर बैठक आयोजित की जाय। ग्राम पंचायत स्तर पर जन समुदाय की आवश्यकता एवं समस्याओं को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई जाय, के लिए। शासन की मंशानुरूप 09 विषय(गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैसी गांव) विषयो को शामिल करते हुए कार्ययोजना बनाई जाय। साथ ही ध्यान रखा जाए कि ग्राम स्तर में सार्वजनिक स्थानो ं(विद्यालय, पंचायत भवन आदि) में खुली बैठक की जाय और ग्राम पंचायत स्तर की दूसरी बैठक के लिए 15 दिन का समय अवश्य होना चाहिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत स्तर की बैठक में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों (विधायक, ब्लॉक प्रमुख) को बनाए गए रोस्टर से अवगत कराते हुए, कि उपस्थिति में बैठक संपन्न कराई जाय। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गए कार्ययोजना की समीक्षा भी करे। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के पैंपलेट बनवाए और प्रचार प्रसार कराए। ग्राम स्तर पर जो पात्र लाभार्थी है, योजनाओं से अच्छादित नही है को संकल्प लेकर शत प्रतिशत अच्छादित कराए, साथ ही खंड विकास अधिकारी निरंतर निगरानी करे। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की मंशानुरूप कार्य करे और उनको दिए गए फंड की जानकारी कराए, महिलाओं के समूह में जो पद निर्धारित किये गये है समय-समय पर बदला जाय, कि कार्याे की सवेदनशीलता से निगरानी की जाय। इसके पश्चात पंचायती राज विभाग से ग्रामो में कराए जा रहे कार्यों की पीपीटी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेस 2.0 में चयनित ओडीएफ प्लास के 61 चयनित माडल ग्रामों, गंगा के किनारे 41 चयनित माडल ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय, शौचालयों की रेट्रोफिटिंग, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, अंत्येष्टि स्थल निर्माण, पंचायत कल्याण कोष आदि की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चयनित ओडीएफ प्लास के तहत चयनित कार्यों को जो शेष बचे है जल्द से जल्द पूरा करा ले। उन्होंने कहा कि माडल ग्राम बनाने के लिए शासन द्वारा जो निर्धारित इंडिकेटर किए गए है को पूरा कराते हुए माडल ग्राम बनाया जाय। व्यक्तिगत शौचालय के लिए जो प्रथम किस्त दी गई है, का हर हाल में कार्य पूरा कराते हुए जीओ टैगिंग कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि जनपद की रैंकिंग सही रहे, और जो पोर्टल पर आवेदन प्राप्त हुए है उनका सत्यापन कराते हुए कार्य कराया जाय। गोबर्धन योजना के तहत जो बायो गैस प्लांट (बैजनी, सांखा ग्राम) में बनाया गया है, का संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाना है जिसका प्रशिक्षण दिया जाय। सामुदायिक शौचालय में जो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं केयर टेकर के रूप में कार्य कर रही है, जिनका भुगतान अवशेष रह गया है, को नियमानुसार भुगतान कराया जाय। पंचायत कोष कल्याण से ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्यो के मृत्यु होने पर शासन द्वारा निहित प्रविधानो के तहत जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका सत्यापन कराते हुए परिवारीजनों को सहायता राशि से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने खंड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने अपने ब्लॉक के आवास पर निवास करे, यदि सरकारी आवास में मरम्मत की आवश्यकता है तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मरम्मत करा ले। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन अवश्य करे और आने वाली समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाय। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सकारात्मक सहयोग, व टीम भावना के साथ कार्य करे। साथ ही प्रोटोकाल के अनुसार ही रिपोर्ट भेजे। ऑफिस का लैंडलाइन फोन यदि खराब है तो उसे ठीक करा लें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जो भी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिकता से सभी मानकों को पूरा करते हुए पूर्ण कराए। इस अवसर पर आर0जी0एस0ए0 योजना के अंतर्गत सर्वश्री श्यामू, ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रीतम गुप्ता, अशीष कुमार, चन्द्रप्रकाश, आकांक्षा मिश्रा, रंजीता यादव, कु0 स्वाति सिंह, कु0 अंजू सिंह को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों से लैपटॉप का वितरण किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।