केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति अत्तर्रा आगामी नवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा | नगर की नवनियुक्त केन्द्रिय पूजा समिति के पदाधिकारियों ने आगामी नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानियों को तहसील प्रशाशन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया तथा समिती द्वारा आने वाले नवरात्री उत्सव के सफल संचालन की द्रष्टी से एक मांगपत्र उप ज़िलाधिकारी महोदय को दिया गया ज़िसमे नहर मे सिढ़ियो के निर्माण सफाई बीजली आदि के लिए मांग की गई |
दिए गए ज्ञापन में समिति ने मांग की की नहर में होने वाले मां दुर्गा के विसर्जन में पहले 40 फीट की दोनों तरफ सीढ़ियां थी जो कि टूट गई है जिसके कारण विसर्जन में भारी दिक्कत होती है तथा सीडीओ को नवरात्रि विसर्जन के पहले ही बनवा दिया जाए दूसरी मांग में उन्होंने गौरा बाबा धाम देवेंद्र मंदिर शारदा माता मंदिर श्रीनगर के सभी प्रमुख मार्गो की विद्युत व्यवस्था एवं साफ सफाई बालिका द्वारा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की |
उप जिलाधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया |
इस दौरान राजेश गुप्ता, राकेश गौतम मेजर, अर्जुन प्रकाश गुप्ता, नवनीत गुप्ता ,टिंकू गुप्ता , संजय साहू, सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे |