पुण्यतिथि पर याद किये गये मुलायम सिंह यादव

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गए और जनपद फतेहपुर के सभी 13 ब्लॉकों एवं सभी 10 नगर पालिका एवं नगर पंचायत में पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं सपा कार्यालय में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। अपने संबोधन में बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। पहले वह एक शिक्षक थे। शिक्षण कार्य को छोड़कर राजनीति में कदम रखा तथा अपने संघर्ष से किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर एवं शोषित पीड़ित वंचितों के लिए सदैव पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने खेत, खलियान से लेकर उत्तर प्रदेश को अपने कामों के द्वारा नया आयाम देने का कार्य किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव चैधरी मंजर यार ने किया। गोष्ठी में सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, विपिन यादव, केतकी यादव, नफीसुद्दीन, राम बहादुर यादव, शुघर सिंह यादव, सूरजपाल रावत, डॉक्टर अमित पाल, दीपक कुमार, अरुण यादव, संगीताराज पासी, रामबाबू यादव, मोहम्मद आजम खान, तनवीर हैदर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चैधरी राजेश यादव के निर्देशन एवम् संजय यादव जिला सचिव /सेक्टर प्रभारी(सपा) एवम् सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव के नेतृत्व में नेताजी मंडल महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धांजली सभा का आयोजन (नेता जी की प्रथम पुण्य तिथि) एक गेस्ट हाउस में मनाई गई। श्रद्धांजली सभा में यादव महासभा से केतकी सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चैधरी राजेश यादव जिला अध्यक्ष, वीर सिंह यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, विनय यादव कोषाध्यक्ष, संजय यादव महासचिव, धीर सिंह यादव मीडिया प्रभारी, निर्मल सिंह यादव, कपूर सिंह, रवि सिंह यादव, गुलाब सिंह मौर्य, नवल सिंह, प्रीतम सिंह, राम सिंह मौर्य, अशोक यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता धरतीपुत्र मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि छत के अवसर पर खागा कस्बा निवासी इंदल सिंह के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दिया। और उनके आदर्शों पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया। खागा कस्बा स्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्यासी इंदल सिंह के आवास पर धरतीपुत्र मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाते हुए पूर्व प्रत्यासी इंदल सिंह ने बताया कि नेता जी के किए गए कार्य,गरीब, नौजवान, बेरोजगार, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक, किसान व सेना के लिए किए गए कार्यों की चर्चा किया गया। और इन्होंने बताया कि तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो में पहुंच कर मरीजों एवं तीमारदारों को फल वितरित कर उनके आदर्शों एवं पद चिन्हों और समता मूलक समाज की स्थापना पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया। वही अंकित यादव ने नेता जी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अफसर अली, इंदल सिंह, अंकित यादव, सुखेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, गुलाब सिंह, रानू सिंह, अशोक सिंह, नर सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, राजा यादव, शैलेन्द्र सिंह, मनीष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.