राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता सम्मानित

फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 34वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव दिव्यकांत शुक्ला एवं पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर पदमश्री से सम्मानित सुधा सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह आवर्धन किया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया गयाएवं क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उद्घाटन सत्र के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मध्य भारत के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का मैच कराया गया। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टीम विजयी घोषित हुई। इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, डॉक्टर पवन तिवारी, चिंतामणि सिंह, संयोजिका माला सिंह, महेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.