हमीरपुर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की चौरा देवी मंदिर प्रांगण में लगी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी का राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते राज्यसभा सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों के माध्यम से विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का कार्य कर रही है। सरकार गरीब किसान मजदूर मां बहन बेटियों के हितों में कार्य कर रही है। सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। सूचना अधिकारी रूपेश कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन जलीस खान ने किया। भाजपा नेता गणेश यादव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, मोनिका गुप्ता, रहेला परवीन, सूचना विभाग के सहायक शिव बरन आदि उपस्थित रहे।