खाद वितरण में सैकड़ों किसानों की उमड़ी भीड़ 

कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में वितरित हुई खाद
राठ । कस्बे के रामलीला मैदान में स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति में खाद लेने के लिए सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए केंद्र में पहुंच गये। इस दौरान खाद वितरण के लिए आस लगाए दर्जनों महिला किसानों की भी मौजूदगी नजर आई। सैकड़ों आक्रोशित किसानों की भीड़ देखकर खाद वितरण केंद्र के कर्मचारियों एवं मौजूद पुलिस टीम के हाथ पैर फूल गये। इस दौरान कुछ किसानों ने केंद्र प्रभारी सहित कर्मचारियों पर लापरवाही व अनावश्यक देरी करने का आरोप लगा क्रय विक्रय खाद वितरण केंद्र में जमकर हंगामा काटा। किसानों की भीड़ व हंगामे को देख पुलिस वितरण केंद्र में पहुंच गई। सैकड़ों की संख्या में मौजूद आक्रोशित किसानों को देख पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मुस्तैद होकर अपनी उपस्थिति में डीएपी खाद का वितरण शुरू कराया। खाद लेने के लिए पहुंचे किसान महेश कुमार निगम, चन्द्रप्रकाश, सुखवासी, ब्रजभूषण सिंह, हरीराम, राममनोहर हरी सिंह व श्यामलाल  के अलावा महिला किसान पूजा, छवि, रामढकेली, घुंटीया, मातेश्वरी व शिववती आदि ने बताया कि वह डीएपी खाद के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। लेकिन कब खाद आती है और कब बंट जाती है पता ही नहीं चला। बताया सुबह से ही खाद लेने के इंतजार में बैठे हैं लेकिन उन्हें खाद मिलती नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि क्रय विक्रय खाद वितरण केंद्र समय से नहीं खोला जाता है। जिस कारण यह अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है। वहीं केंद्र प्रभारी ने बताया कि सीमित मात्रा में खाद केन्द्रों पर आ रही है। किसानों की भीड़ हो जाने से खाद वितरण में समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया कि जितनी भी खाद आती है किसानों को बांट दी जाती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.