यूपीयूएमएस में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी सैफई/ इटावा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई यूपीयूएमएस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा इस वर्ष की थीम ‘मेन्टल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट‘ के साथ वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा0 शैलेन्द्र शर्मा, प्राचार्य हेंवरा डिग्री कालेज, डा0 एके मिश्रा, विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग यूपीयूएमएस, डा0 विद्यारानी, फैकेेल्टी कम्युनिटी मेडिसिन के अलावा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आदेश कुमार, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा0 पीके जैन, कार्यक्रम संयोजक डा0 एनपी सिंह फैकेल्टी मेम्बर तथा मेडिकल स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर पोस्टर कम्पटीशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि आजकल की इस दौडती-भागती जिंदगी में हर कोई कहीं न कहीं मानसिक दबाव से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाने का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता डा0 शैलेन्द्र शर्मा, प्राचार्य हेंवरा डिग्री कालेज तथा डा0 एके मिश्रा, विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग यूपीयूएमएस ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम, मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि अच्छे मानसिक स्वास्थ्य पर हर किसी का बराबर अधिकार है साथ ही इस थीम के साथ जागरूकता बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता है।
विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डा0 पीके जैन तथा डा0 विद्यारानी ने कहा कि सार्वभौमिक मानवाधिकार के रूप में सभी के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने वाले अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.