न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी बलराई /इटावा आपराधिक षडयंत्र रचकर सगी बहनों की हत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बलरई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी जयवीर सिंह पाल पुत्र बारे लाल निवासी ग्राम बहादुरपुर द्वारा थाना बलरई पर सूचना दी गयी कि दिनांक 08.10.2023 को समय लगभग 06.00 बजे सांय जब वह अपने खेत पर काम कर रहा था उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बेटी सिल्पी उम्र 07 वर्ष एवं रोशनी उम्र 05 वर्ष के गले पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गयी । सूचना का पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर द्वारा जोनल/ जनपदीय फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बलरई पर मु0अ0सं0 25/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलान्स व थाना बलरई से पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके क्रम मे दिनांक 09.10.2023 को पुलिस टीम द्वारा मृत बालिकाओं की हत्या करने वाली उनकी बडी बहन को गिरफ्तार किया गया था ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज दिनांक 11.10.2023 को थाना बलरई पुलिस थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर आपराधिक षडयंत्र रचकर सगी बहनों की हत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी अमन पुत्र रामानुज को कुकावली अंडावली मोड के पास से समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के संबंध मे मु0अ0सं0 25/2023 धारा 302 भादवि मे धारा 115/120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. अमन पुत्र रामानुज निवासी ग्राम खाकाबाग थाना बलरई जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग मे 01. मु0अ0सं0 25/2023 धारा 302/115/120 बी भादवि थाना बलरई जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में निरीक्षक अनिल मणि त्रिपाठी प्रभारी थाना बलरई मय टीम ।