अनियंत्रित लोडर पलटने से 28 श्रद्धालु हुए घायल 

राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास हुआ हादसा
मप्र के चिरवारी गांव में पथरिया माता के मंदिर जा रहे थे टोला रावत के ग्रामीण
राठ । पथरिया माता के दर्शन करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी लोडर राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास असंतुलित होकर पलट गई। लोडर में सवार करीब 28 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों ने घालयों को सीएचसी में भर्ती कराया। अचानक हुए इस हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
मझगवां थाने के टोलारावत गांव के करीब 28 लोग गांव के एक लोडर में बैठकर मप्र के चिरवारी गांव में पथरिया माता के यहां पूजा अर्चना और दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब 11 राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गाँव के पास तेज रफ्तार लोडर के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोडर का संतुलन बिगड़ने से लोडर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। लोडर में सवार टोलारावत गांव के रमेश पुत्र मुकुंदा, मुन्ना पुत्र जमुना, राजवती पत्नी मुन्ना, अंजली पुत्री मुन्ना, किरण पत्नी पुष्पेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पुत्र सुखराम, रौनक पुत्र पुष्पेंद्र, अमर पुत्र रामप्रकाश, कुँअरलाल पुत्र छोटा, कस्तूरी पत्नी हरदयाल, तुलसा पत्नी स्वामी दीन, प्रेमरानी पत्नी गढवा, अनीता पत्नी अमर, प्रेमवती पत्नी रमैया, नारायण दास पुत्र रमैया, राजेंद्र कुमार पुत्र पंचा, संपतरानी पत्नी धर्मपाल, राजकुमार पुत्र कालीचरण, चेतराम पुत्र भुजबल, सुखनंदन पुत्र बटुआ, प्रेम पुत्र ईश्वरदास, उमा पत्नी भानसिंह, हरदयाल, रामचरन पुत्र जगन्नाथ व प्रेमनारायण पुत्र धूराम सहित चालक बृषभान गंभीर रूप से घायल हो गये। आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, मझगवां थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंच कर घायलों का हाल चाल लेते हुए उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.