खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाने परिसर में अपराधों को नियंत्रित करने हेतु पुलिस अधीक्षक ने एसटीएन गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में क्षेत्र के लगभग दो सैकड़ा लोगों को संवाद के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारियां देकर अपील किया। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में जन संवाद गोष्ठी का आयोजन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस समय पुलिस तीन बिंदुओं पर काम कर रही है। प्रथम सी टीवी कैमरा दूसरा 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराना तीसरा साइबर आवेयर। और इन्होंने बताया कि कल पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कई साइबर एजेंसियां जुड़ी रहेगी।एक घंटे के कार्यकम में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के 839 गांव के लोगों को कल एक घंटे के कार्यक्रम में जोड़कर ठगी के शिकार से चलाया जा सकता है। और क्षेत्र के 92 गांवों में एक साथ पुलिस तो जा नही सकती। लेकिन अपराधियों के अन्दर डर ब्याप्त रहेगा। और जनपद के ढाई सौ कमरे को जिला मुख्यालय से कल से मांनिटर कर रहे है।यदि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में भी सीसी टीवी कैमरे लगाए गए तो यहां पर भी अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है।तथा इन्होंने बताया कि सभी प्रत्येक गांवों में जा करके सभी लोग गोष्ठी करे और जनसहयोग व सहयोग से कैमरे लगवाने का प्रयास करें।वही अनवर खान ग्राम प्रधान रामपुर बसई ने बताया कि सी सी टीवी पंचायत भवन में रहने के बाद भी चोरी हो गयी। पंचायत भवन के उपकरण चोर चुरा ले गए। इस मौके पर ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला,यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चैधरी राजेश यादव, महेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।