न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार निरंतर केन जल आरती कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा द्वारा संचालित किया जा रहा है जोकि विगत कई वर्षों से लगातार ही किया जा रहा है तथा केन नदी की महिमा और उसके अस्तित्व को लेकर लगातार ही समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे जानकारी दी की केन नदी को स्वच्छ रखने में हम सबका योगदान अति आवश्यक है और यह केवल एक अभियान ही नही बल्कि केन मां के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक भी है। केन को सुरक्षित रखने के लिए हम सबको मिलकर साथ कार्य करना होगा क्युकी यह भविष्य के लिए अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के पश्चात समित के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ नदी को साफ करना ही काफी नहीं है बल्कि अगर हमे अपने भविष्य के बारे में सोचना है तो “जल है तो कल है” के मद्देनजर सबको मिलकर नदियों सहित कुओं, नहरों, तालाबों आदि को भी स्वच्छ तथा सुन्दर रखना पड़ेगा और इस कार्य के लिए समिति लगातार ही जनता से आग्रह कर रही है इसलिए सब मिलकर आगे आए और समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर इस अभियान को सफल बनाएं।
इस दौरान जिला गंगा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जो केन जल महा आरती में शामिल हुए और आरती के पश्चात केन नदी को स्थिति को देखते हुए कहा कि यहां काफी सारी व्यवस्थाएं करना अति आवश्यक है वहीं दुसरी तरफ कहा गया कि नदी में आस पास काफी गंदगी भरी पड़ी है जिसको साफ करना अति आवश्यक है तथा इसके लिए भिन्न भिन्न प्रकार से सभी का योगदान होना अति आवश्यक है तथा जिला प्रशासन तथा नगर पालिका से भी अपील की गई कि इस कार्य में भी अपना ध्यान दे ताकि यहां का वातावरण और भी सुंदर तथा आकर्षक लगने लगे।
इस दौरान केन जल आरती में समिति के भाजपा वरिष्ठ नेता नेत्री श्रीमती मुन्नी गुप्ता जिला संयोजक श्रद्धा गुप्ता जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता सागर गोयल नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव ब्रजकिशोर द्विवेदी नगर महामंत्री लखन राजपूत पदाधिकारी एवं अन्य श्रद्धालुजन लोग उपस्थित रहे।