तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा। कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को अब ₹25 हजार की धनराशि मिलेगी। मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जिले में पांच सैकड़ा बच्चों को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
यहां नगर के नौरंगाबाद स्थित तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बतौर मुख्य अथिति अपने संबोधन में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बेटियां लैंगिक व शाब्दिक हिंसा के लिए कानून का सहारा अवश्य लें। उन्होंने महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड लाइन के अलावा किशोर अपराध एवं विशेष गृह की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
महिला शक्ति केन्द्र के समन्वयक अजीत कुमार दुबे ने छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उस पर पूरा फोकस बनाए रखने की बात कही। उन्होंने पीड़ित महिलाओं के लिए बनाए गए वन स्टाप सेंटर की जानकारी दी तथा छात्राओं को एक सूत्र भी बताया कि ‘जो भी करना, होश में करना’ जरूर याद रखें।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है कोई भी पात्र बच्चा इससे वंचित न रह जाए इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं ने बालिका दिवस संबंधी हस्तनिर्मित पोस्टर भी लगा रखे थे। लक्ष्मी, सुभी, श्वेता कुमारी, शिवानी, सिद्धि द्विवेदी, इच्छा चौधरी, श्रुति बाथम ने कविताएं, गीत आदि प्रस्तुत किए। शिक्षिका रेनू सेठ ने भी बेटी पर बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी छात्राओं को मिशन शक्ति संबधित पत्रक भी वितरित किए गए। प्रधानाचार्या मनोरमा रानी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर प्रकाश डाला और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षिका शशिप्रभा यादव ने किया। शिक्षिकाएं राखी देवी, अर्चना शर्मा, अवनि चौहान, वर्षा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।