विजयीपुर गाजीपुर मार्ग के लिए सत्याग्रह हुआ समाप्त।

-5 घंटे की अधिकारियों से चली वार्ता के बाद आखिरकार मान गए प्रवीण पाण्डेय

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर गाजीपुर मार्ग के लिए लगातार चल रहे 2 अक्टूबर से जारी सड़क सत्याग्रह आंदोलन आज समाप्त हो गया है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे के नेतृत्व में धरने पर बैठे क्षेत्रीय लोगों ने धरना स्थल पहुंचे अधिकारियों को समझाने बुझाने एवं एक माह के भीतर निर्माण कर शुरू करने के लिए आश्वासन पर धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। लगातार अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय कर्मचारी आज सत्याग्रह में आए जिसमें एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सीओ, लगभग 12रू00 बजे धरना स्थल पर करीब 3 घंटे चली वार्ता में लिखित रूप से आश्वासन मिला। और धरना स्थल को समाप्त करने के लिए बुंदेलखंड समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे को जूस पिलाकर समाप्त किया है। आपको बता दे की 2 अक्टूबर से विजयीपुर गाजीपुर मार्ग के लिए लगातार सत्याग्रह चल रहा था जिसमें प्रधान प्रतिनिधि, सभासद ,किसान मोर्चा, पत्रकार संघ, सभी लोग सम्मिलित हुए थे। वही आज एक महीने का समय लिया है।अगर एक महीने में सड़क निर्माण प्रक्रिया नहीं चालू होती तो दोबारा सत्याग्रह किया जाएगा। इस मौके पर बुंदेलखंड समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे, समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सीओ ,सूर्य प्रताप सिंह, अजय ,मनोज ,सोनी संदीप ,समेत सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.