समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मियों पर कार्रवाई करने की उठाई मांग

हमीरपुर । आर्यावर्त बैंक सुरौली बुजुर्ग में महिलाओं से हुई अभद्रता और बैंक में ताला बंद कर बंधक बनाने का मामला थमता नहीं दिख रहा है।  पुलिस ने इन्हें मुक्त तो करा दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है।
स्वयं सहायता समूह की संकुल प्रभारी तनुजा सिंह ने डीएम को दिए पत्र में बताया कि वह गत 25 सितंबर को सुरौली बुजुर्ग के मजरा कछार की एक दर्जन समूह की महिलाओं को साथ लेकर खाता खुलवाने शाखा पर पहुंची थी। सुबह 10:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक शाखा पर बैठी रही। लेकिन शाखा प्रबंधक आशीष कुमार सचान ने खाता नहीं खोला। जब उनसे खाता खोलने की बात कही गई तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी और शाखा में ताला बंद करवाकर सभी को बंधक बनाकर पुलिस को बुलावा ली। पुलिस के आने के बाद उन्हें बैंक से बाहर किया गया। तनुजा सिंह का आरोप है कि शाखा प्रबंधक 50 से ज्यादा समूहों का एक वर्ष से आदान-प्रदान नहीं कर रहे हैं। इससे समूह की महिलाएं परेशान हैं। बताया 27 सितंबर को वह समूह की महिलाओं के साथ थाने में आकर मामले की शिकायत पुलिस से की थी। किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर उर्मिला, शिववती, सुशीला, क्रांति, पूनम, साधना, ममता सहित समूह की महिलाए मौजूद रहीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.