ईरिक्शा संघ की शिकायत पर यातायात प्रभारी ने डग्गामार वाहनों को खदेड़ा

सुमेरपुर। ई रिक्शा संघ की शिकायत पर एआरटीओ ने यातायात प्रभारी के साथ स्टेशन पहुंचकर बगैर अनुमति के सवारियां भरने पहुंचे डग्गामार वाहनों को खदेड़ दिया। प्रशासन के इस कदम से ई रिक्शा संघ ने राहत की सांस ली है।
गत दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए एआरटीओ को ई रिक्शा संघ के जिलाध्यक्ष धीरु यादव ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था कि रेलवे स्टेशन प्रांगण से डग्गामार वाहन जबरिया सवारियां भरकर ले जाते हैं। जिसका सीधा असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ता है। ज्ञापन में डग्गामार वाहनों की मनमानी पर अंकुश लगाने की बात कही गई थी। गुरुवार को एआरटीओ के निर्देश पर पीटीओ ने यातायात प्रभारी के साथ स्टेशन पहुंचकर सवारियां भरने पहुंचे डग्गामार वाहनों को खदेड़कर बस स्टैंड के आगे न आने की सख्त हिदायत दी है। इससे डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही पर अध्यक्ष धीरू यादव, राजकुमार शिवहरे, रेवती रमण, वीरेंद्र कुमार, विनोद नामदेव, बालेंद्र सिंह, बलबीर कुशवाहा, अरविंद, शिवनरायन धुरिया, गुड्डू गुप्ता, रमेश यादव, संतोष पाल, रवि, संतोष साहू आदि ई रिक्शा चालकों ने हर्ष जताया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.