जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक समिति की बैठक संपन्न

बैठक में प्रगतिशील किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा
हमीरपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला औद्यानिक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा जनपद में संचालित राज्य औद्यानिक मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने विभाग के पिछले वर्ष के लक्ष्यों व प्रगति तथा वर्तमान वर्ष के लक्ष्यों के बारे में योजनावार समिति को अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकासखंडवार भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए सम्भावित फसलों / बागवानी को चिन्हित कर वार्षिक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कृषकों से अपेक्षित सहयोग करने का आग्रह किया। प्रगतिशील कृषक बलराम दादी ने बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र की विकास योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम पुनः शुरू करवान के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया। प्रगतिशील कृषक डा.देव सिंह द्वारा स्ट्राबेरी की खेती लागत के सापेक्ष अनुदान बहुत कम होने की बात बताई। प्रगतिशील कृषक राजकुमार पाण्डेय, अवधेश शुक्ल (एफपीओ निदेशक), कृषक रघुवीर ग्राम पंचायत चिल्ली, मौनपालक रामसहोदर ग्राम धमना राठ, गयाप्रसाद ग्राम बसेला, द्वारा अपने क्षेत्र में सम्भावित फसलों के बारे में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में उपकृषि निदेशक, उपायुक्त श्रमरोजगार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, मण्डी सचिव सुमेरपुर, शीवेन्द्र सिंह बघेल प्रतिनिधि उपनिदेशक उद्यान सहित सभी विकासखण्डों के प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने बैठक में उपस्थिति जनपदीय अधिकारियों व किसान भाईयों व्यक्तियों का अभार व्यक्त किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.