अभियोजन कार्यो शिथिलता न बरती जाए-डीएम
लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर समस्त ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत से स्पष्टीकरण
हमीरपुर।कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग, स्टांप एवं पंजीयन विभाग ,आबकारी विभाग ,परिवहन विभाग, वन विभाग,खनन विभाग ,विद्युत विभाग ,मंडी समिति ,नगरीय निकायों की वसूली की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
शासन द्वारा निर्धारित वसूली लक्ष्य की मासिक व वार्षिक प्रगति के सापेक्ष कार्य संतोषजनक न पाए जाने तथा मानक के अनुसार वसूली प्रगति न प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। परिवहन व आबकारी विभाग की वसूली प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि बकाया जमा न करने वालों की नियमानुसार आरसी जारी कर वसूली का कार्य किया जाए ।
राजस्व कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विवादों एवं भूमि विवादों,कोर्ट एवं विभिन्न आयोगो के पेंडिंग कार्य शीघ्र निस्तारित किए जाएं। कहा कि सभी अमीनो के वसूली के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मुकदमों में अभियोजन विभाग प्रभावी ढंग से पैरवी करे ताकि दोषी को दंड अवश्य मिल सके।अभियोजन कार्यों में किसी भी दशा में शिथिलता न बरती जाए।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,एसडीएम हमीरपुर ,राठ व मौदहा, समस्त तहसीलदार , उपायुक्त वाणिज्यकर ,एआरटीओ, आबकारी अधिकारी, ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।