फतेहपुर। हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार चैरसिया द्वारा लगाए गए शिविर कैंप का शुभारंभ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने फीता काट कर शुभारम्भ किया गया।कैंप में मनो रोग से संबंधित लक्षण व समाधान पर चर्चा की गई इस कैंप में मनो रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीता ने मानसिक रोग से पीड़ित कई मरीजों को देखा गया तथा दवाइयां दी गई।तथा मरीजों को फल भी वितरण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार चैरसिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि बाहर से आए हुए डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा। इस मौके पर डॉ राकेश कुमार डॉक्टर विरेंद्र राव, सूर्यभान धर्मेंद्र पटेल तथा नगर के अनिल कुमार शुक्ला प्यारेलाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।डॉ रीता ने बताया कि व्यक्ति के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं। जिसे समझा जा सकता है। कि व्यक्ति किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है। जैसे हर समय वह उदास महसूस कर रहा हो।मन में बेचैनी हो। ध्यान केंद्रित न कर पा रहा हो तथा मन चिंता से ग्रसित हो।अपराध की भावनाएं महसूस कर रहा हो।मानसिक स्थिति में बहुत बदलाव होना समाज परिवार और दोस्तों से दूर रहना।शरीर में थकान और ऊर्जा में कमी होना।नींद न आना आदि अनेक लक्षण हैं।चिकित्सकों ने बतायाकि मानसिक रोगी के लिए सबसे ज्यादा उसको आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत होती है।आत्मीयता बनाकर उसका इलाज किया जा सकता है।इसमें मरीज को चाहिए कि वह अपने परिवार रिश्तेदारों के साथ थोड़ा वक्त बिताने की कोशिश करें। जिससे कि धीरे-धीरे मानसिक रोगी की हालत में सुधार हो सकता है। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार शुक्ला, डॉ0 सरल सोनी, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राकेश कुमार, डॉ0 राव वीरेंद्र सिंह, राजन गुप्ता, धर्मेंद्र पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ राव वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राजन गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र, बीसीपीएम धर्मेंद्र पटेल,सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।