केदारनाथ धाम मंदिर के आकृति में तैयार हो रहा विशाल बाड़ा

बिंदकी, फतेहपुर। आगामी 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होने वाले नगर के दशहरा महोत्सव को लेकर लगातार तैयारियां जोरों पर हैं श्री हनुमान मंदिर के सामने केदारनाथ धाम की आकृति में विशाल बाड़ा बनकर तैयार हो रहा है वही मेला आने वाले तथा मेला देखकर लौटने वाले लाखों लोगों के लिए पांच बड़े द्वार बनाए गए हैं जिनसे मेला अर्थी प्रवेश करेंगे और मेला देखने के बाद वापस होंगे। रामलीला कमेटी बिंदकी द्वारा लगातार दशहरा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं बताते चलें कि 22 अक्टूबर से यह दशहरा महोत्सव प्रारंभ होगा जिसमें प्रथम दिन गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा वही 23 अक्टूबर को शंकर लीला पूतना वध तथा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा 24 अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम तथा अहंकारी रावण के बीच घंटों युद्ध होगा जिसमें अहंकारी रावण का वध होगा इस मौके पर तमाम जनप्रतिनिधि तथा जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे इसके अलावा तहसील स्तर के भी तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। 25 अक्टूबर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का मंचन होगा, वही 26 अक्टूबर को फूलों की होली एवं कंस वध होगा। रामलीला कमेटी बिंदकी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने बताया कि मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है दशहरा महोत्सव सकुशल संपन्न कराने को लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता के अलावा संरक्षक मंडल के रामजी गुप्ता के अलावा संरक्षक मंडल के अरविंद गुप्ता पप्पू, अनिल गुप्ता चार्ली, अशोक गुप्ता, कोल डिपो गोपाल जी गुप्ता, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू, चंद्रेश गुप्ता, सुनील गुप्ता बाबा के अलावा रामलीला कमेटी के मेला संयोजक नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर, उपाध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा, संजय ओमर, दीनानाथ गुप्ता, गोलन गुप्ता, महामंत्री दिनेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता, मंत्री दिनेश लोहिया तथा वीरेंद्र दुबे के अलावा दशहरा मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता के अलावा संदीप पटेल, सत्यम ओमर, राजेश गुप्ता राजा भैइया, दिनेश तिवारी, ऋषि गुप्ता, राकेश द्विवेदी, मधुराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र यादव, विजय सविता, कृष्ण मुरारी साहू, धर्मेंद्र यादव, रामकुमार ठेकेदार, जय नारायण गुप्ता, उदय कुमार, चंद्र प्रकाश, विनय तिवारी, मनोज शुक्ला, शिरीष दुब,े पंकज यादव, अनोखे तिवारी, पूरन सिंह, आशीष तिवारी, रोहित कश्यप, उदय साहू, लक्ष्मी चंद्र सोनू गुप्ता, गौरव गुप्ता, भूपेंद्र उमराव, योगेश गुप्ता, संदीप गुप्ता सहित तमाम लोग लगातार दशहरा महोत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.