मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इटावा द्वितीय मण्डल स्थित नगरपालिका प्रांगण में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न 

 

न्यूज़ वाणी 

ब्यूरो संजीव शर्मा

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री/सांसद सुखदा मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

न्यूज़ वाणी इटावा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इटावा द्वितीय मण्डल स्थित नगरपालिका प्रांगण में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के संयोजन एवं मण्डल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री/सांसद सुखदा मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से एक मुट्ठी मिट्टी तथा एक मुट्ठी चावल कलश में इकट्टे किए गए। प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से इकट्ठी की गई मिट्टी को कलश में भरकर दिल्ली भेजा जाएगा । इस मिट्ठी का प्रयोग अमृत वाटिका बनने में किया जाएगा। अमृत वाटिका में प्रत्येक जिले के नाम से एक पौधा लगाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहर के नगरीय क्षेत्र से अमृत कलश एकत्रित करके नगरपालिका इटावा पर लाए गए है अब इन कलशों से एक कलश बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा शेष बची मिट्टी से नगरपालिका प्रांगण में पौधा रोपित किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व जिला मंत्री बासु चौधरी ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेरी माटी मेरा देश अभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सभासद शरद वाजपेयी, प्रमोद राठौर, कुमार वैभव, मंडल पदाधिकारी विवेक गुप्ता, अखिलेश कौशिक, प्रशांत दीक्षित, अरुण मिश्रा, जितेन्द्र राजपूत, अंकुल चौहान, सोमेश अवस्थी, अवनीश वर्मा, अमित वर्मा, राजेंद्र वर्मा, अवधेश शंखवार, अंबरीश श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.