फतेहपुर। नोटिस के बाद भी शमशान की जमीन को खाली न करने पर प्रशासन ने कई घरों को जेसीबी से ढहा दिया। इसके पहले प्रशासन ने तीन घरों को गिराया था और शेष लोगो को घर खाली करने का नोटिस दिया था। जिसके बाद भी लोगों ने मकान नहीं खाली किए थे। रविवार को एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घरों को खाली कराने के बाद टीम ने घरों को जेसीबी से गिरा दिया। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर रोड पर मौजूद शमशान की जमीन पर पिछले कई सालों से लोगों ने कब्जा कर रखा था। कई कब्जेदारों ने जमीन पर आलीशान मकान बनाकर खड़ा कर दिया था तो कई कब्जेदार जमीन पर खेती करते थे। राजस्व विभाग ने 2013 में मुकदमा कोर्ट में दायर किया था। कोर्ट ने बेदखली का आदेश दिया। नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व की कार्यवाही में जमीन खाली कराते हुए तीन मकानों को ढहाया गया था। अन्य कब्जेदारो को घर खाली करने की नोटिस दी गई थी। जिसके बावजूद लोगों ने घर नहीं खाली किया था। जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर से लगभग एक दर्जन आलीशान मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर कई थानों का फोर्स और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।