-पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को निकालकर भेजा जिला अस्पताल, बुझाई डंपर की आग
हमीरपुर। शहर के लक्ष्मीबाई चौराहा के विमल नर्सिंग होम के पास हाईवे में आगे जा रहे डंपर में पीछे से आ रहा डंपर जा टकराया। जिससे चालक केबिन में फंस गया। वहीं टक्कर के चलते डंपर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर में फंसे चालक को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने डंपर में लगी आग को बुझाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जबकि आगे जा रहा डंपर चालक मौके फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गया।
रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शहर के लक्ष्मीबाई चौराहा विमल नर्सिंग होम के सामने एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। मौरंग भरकर कानपुर की ओर जा रहे डंपर चालक ने चौराहा पार करते समय अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रहा डंपर चालक समझ नहीं पाया और आगे जा रहे डंपर में पीछे से जा घुसा। जिससे डंपर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र के खमौड़ा गांव निवासी चालक अरविंद (45) केबिन में फंस गया। साथ ही डंपर में आग लग गई। जिससे कानपुर सागर हाईवे में भगदड़ मच गई। चौराहा में मौजूद पुलिस ने घटना की सूचना कोतवाली को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे डंपर चालक को बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तैनात सिपाही राधेश्याम, गार्ड कृष्ण गोपाल व नरेंद्र सिंह ने बाल्टी डिब्बों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से निकालकर अलग खड़ा कराया गया। और यातायात प्रभारी हरेंद्रर सिंह ने यातायात बहाल कराया। इस बीच करीब आधा घंटा हाईवे में जाम लगा रहा। कोतवाल दुर्गविजय सिंह ने बताया कि आगे जा रहे डंपर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिसे पीछे आ रहा डंपर चालक नहीं समझ पाया और हादसा हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि आगे जा रहा डंपर चालक मौके से भाग निकला।