मंदिर में हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
नयनाभिराम झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
राठ । महाराजा अग्रसेन की जयंती अग्रवाल समाज ने धूमधाम के साथ मनाई। दोपहर बाद समाज के सैकड़ों लोगों ने कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जुलूस में समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
बजरिया के नजदीक स्थित सागर तालाब के पास स्थित अग्रवाल समाज के मंदिर में सुबह हवन पूजन कर अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराज अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की। समाज के लोगों ने पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ में आहूतियां दी। जयंती पर समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन के पद चिंह्नों पर चलने का संकल्प लिया। दोपहर बाद समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई यात्रा बजरिया, मुगलपुरा, काजीपुरा पुलिया, रामलीला मैदान, खुशीपुरा, पड़ाव, कोटबाजार से होते हुए वापस पहुंची। यात्रा में घोड़े, बैंडबाजों की धुनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। बहरूपिया कलाकार, स्वांग तमाशे और उर्मिला देवी स्कूल और राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सजी राम दरबार की झांकी, मां सरस्वती, राम लक्ष्मन, भारत माता, राधा कृष्ण की नयनाभिराम आधा दर्जन से अधिक नयनाभिराम झांकियां आकर्षण का केंद्र थी। एक बग्घी पर महाराजा अग्रसेन और दूसरी में कुलदेवी महालक्ष्मी की प्रतिमा चल रही थी। इसके पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल और कैलाश चंद्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। जुलूस के दौरान संदीप अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल, शंकर अग्रवाल दादा, अक्कू अग्रवाल, संजय विद्यार्थी, सुनील अग्रवाल, अमन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, बाॅबी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अर्पणा अग्रवाल सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।