पुलिस मुठभेड में एक वांछित हिस्ट्रीशीटर अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर एवं दो अन्य अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में एक वांछित हिस्ट्रीशीटर अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर एवं दो अन्य अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 09 मोटर साइकिल, 03 फर्जी नं0 प्लेट, 01 तमन्चा, 01 जिन्दा कारतूस, तथा 03 खोखा कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना सिविल लाइन एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/ चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 14/15.10.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना सिविल लाइन एवं थाना बसरेहर पुलिस टीम थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर बाईपास पर रामवीर तिवारी की खण्डहर पडी बिल्डिंग में एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल सहित मौजूद है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीमो द्वारा उक्त खण्डहर पडी बिल्डिंग में दबिश दी गयी तो वहां पर मौजूद व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त व्यक्ति के पांव में गोली लगने के उपरान्त घायल अवस्था में ग्वालियर बाइपास स्थित रामवीर तिवारी की खण्डहर पडी बिल्डिंग से समय 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 03 खोखा कारतूस 315 बोर तथा उक्त बिल्डिंग से 07 मोटरसाइकिल बरामद की गयी । बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया यह मोटरसाइकिल उसने विभिन्न जनपदों से चोरी की है तथा इन्हे सस्ते दामों पर बेचकर धन लाभ अर्जित करता है अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर इसके 02 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 240/23 धारा 411/413/420/465/307 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. सुखबीर उर्फ नेता पुत्र बाबूराम निवासी नगला बाबा थाना वैदपुरा जनपद इटावा । 2. सोनू उर्फ रामकुमार पुत्र सुखराम निवासी ग्राम रीचपुरा थाना जैतपुर जनपद आगरा उम्र 30 वर्ष । 3. रवि पुत्र नेकराम निवासी ग्राम रीचपुरा थाना जैतपुर जनपद आगरा उम्र 22 वर्ष । अभियुक्त सुखबीर उर्फ नेता पुत्र बाबूराम निवासी नगला बाबा थाना वैदपुरा थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत अभियोग 236/2023 धारा 34/379/411 भादवि व मु0अ0सं0 237/2023 धारा 34/379/411 भादवि में वांछित है । 1. मु0अ0सं0 240/23 धारा 411/413/420/465/307 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा। अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त सुखवीर उर्फ नेता पुत्र बाबूराम जिनका अपराधिक इतिहास में पूर्व से 19 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में प्रथम टीम निरीक्षक तारिक खान प्रभारी एसओजी, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम निरीक्षक यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 सनत चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.