दूध लेने जा रहे रिटायर स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में भतीजे द्वारा गोली मारकर हत्या करने का आरोप
न्यूज़ वाणी ✍️ मलय पांडेय ✍️
फतेहपुर। साईकिल से दूध लेने चौक जा रहे रिटायर स्वास्थ्य कर्मी की बाइक सवार हमलावरों ने चौकी के पीछे गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी-एएसपी भारी फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी आबू (आबू नगर पुलिस चौकी के पीछे) निवासी हरिओम गुप्ता (64) स्वास्थ्य विभाग से रिटायर वार्ड ब्वाय था। दो साल पहले ही वह सदर अस्पताल से रिटायर हुआ था। हरिओम रोज की तरह रविवार की शाम को दूध लेने साईकिल से चौक जा रहा था। जैसे ही वह घर से तीन सौ मीटर दूर जिला उद्योग केंद्र के पास पहुंचा तभी बाइक सवार हमलावरों ने रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं बाइक सवार हमलावर जीटी रोड होते हुए डाक बंगले की तरफ भाग निकले। पुलिस हरिओम को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पुत्री सुनीता ने आरोप लगाया की पुरानी रंजिश को लेकर दादा के लड़के ज्ञानेन्द्र ने गोली मारकर हत्या की है। उनका पुराना जमीनी विवाद भी चल रहा है। सरेराह हुई सनसनीखेज घटना की जानकारी पर एसपी उदय शंकर सिंह एएसपी विजय शंकर मिश्र व सीओ सिटी वीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है। पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे द्वारा गोली मारने की बात सामने आई है। सारे पहलुओं की जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा।