महिला सशक्तिकरण-पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मनोज पटेल

 

मिर्ज़ापुर ‌। राजगढ़ थाना क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं रविवार को राजगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के राज इंग्लिश स्कूल पटेल नगर बाजार मे जाकर मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये जागरूक करने की मुहिम चलाई। पुलिस ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। छात्राओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए। महिला सशक्तिकरण के तहत मंगलवार को राजगढ़ थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव के कुशल नेतृत्व मे बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कहीं आते-जाते यदि रास्ते में या फिर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप लोग खुद एक्टिव रहे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बच्चे संवाद भी किया और कहा कि अगर आपके अगल-बगल भी कुछ ऐसी परेशानियां आपको दिखे जिसमें हम आपकी सहायता कर सके तो बेहिचक हमें बताने का कष्ट करें अगर आप हमें नहीं बता सकते तो अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक या टीचर से बात करके हमें सूचना दें। हम जरूर इस पर अपनी तरफ से कुछ ना कुछ करेंगे। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड,130, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस ने इस दौरान बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी। और महिलाओं के सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम-कानून के प्रति उन्हें जागरूक किया। विद्यालय प्रधानाचार्य, एवं कौशल कुमार सिंह, नीलम सिंह, सहित तमाम शिक्षक गण पर स्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.