शराब की तस्करी करने वाले वांछित 15,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार 

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले वांछित 15,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निदेशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी के परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 04.06.2023 को थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान ट्रक चालक वक्ताराम चौधरी पुत्र पेमाराम को 1540 पेटी अंग्रेजी शराब (लगभग 14050 ली0) शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 कंटेनर सहित गिरफ्तार किया गया था । जिसके संबंध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 52/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 27.07.2023 को वांछित अभियुक्त मोहन लाल उर्फ मुन्ना उर्फ फारूख को गिरफ्तार किया गया था । इसी के क्रम में आज दिनांक 17.10.2023 को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित 15000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त देवाराम पुत्र पदमा राम को कल्ला बाग तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. देवाराम पुत्र पदमा राम जाट निवासी जोगेश्वर का कुआं थाना सदर बाजार जनपद बाडमेर राजस्थान उम्र 42 वर्ष । जिसमें मु0अ0सं0 52/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बसरेहर जनपद इटावा । अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में बसरेहर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सनत कुमार सिंह , बाडपुरा थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह, उपनिरीक्षा के महेश पाठक, हेड कांस्टेबल प्रवीन, कांस्टेबल शशिभान मय टीम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.