सुमेरपुर। पीसीएफ के किसान सेवा केंद्र एवं क्रय विक्रय समिति में डीएपी खाद आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों केंद्र में किसानों को दो दो बोरी खाद मुहैया कराई गई।
कस्बे के पीसीएफ के दोनों केंद्रो में पिछले एक पखवाड़े से डीएपी खाद नहीं थी। सोमवार को देर शाम खाद मुहैया होने के उपरांत सुबह से वितरण शुरू किया गया। सुबह से ही दोनों केंद्रो में खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारे लग गई। पीसीएफ किसान सेवा केंद्र प्रभारी शिव सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रभारी शुभम त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार प्रत्येक किसान को दो-दो बोरी डीएपी खाद आधार कार्ड एवं खतौनी लेकर वितरित की गई है। खाद पाकर किसानों ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा ब्लाक की सहकारी समितियों में भी खाद वितरण कराया गया।