राठ (हमीरपुर)। दबंग होमगार्ड द्वारा गाँव में स्थित तालाब को मिट्टी से पाटकर वहां अपने जानवरों आदि को बांधकर कब्जा किया गया है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में इसकी शिकायत भी की मगर फर्जी जांच कर मामला निपटा देने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
राठ विकास खण्ड के ग्राम बहर के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग डेढ माह पूर्व उन्होंने अपने गाँव के तालाब में मिट्टी डालकर कब्जा कर गांव का ही दबंग होमगार्ड वहां पर अपने जानवरों को बांधता है। जिसकी शिकायत उन्होंने समाधान दिवस में कर कब्जा हटवाने की मांग की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच संबंधित लेखपाल को दी गयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जांच के लिए पहुंचे लेखपाल ने सीधे कब्जा धारक से सम्पर्क किया और उससे लेन-देन कर अपनी रिपोर्ट में वहाँ कब्जा न होना लिख दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जल संचयन के लिये बने तालाब में कब्जा होने से उसका क्षेत्रफल भी कम हो गया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।