हमीरपुर।शारदीय नवरात्र के पर्व पर आयोजित मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 4 के समापन कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 26 अक्टूबर को राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित होने वाले मिशन शक्ति अभियान के समापन कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित किया जाए। इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा पहले से ही तैयारी कर अपने विभागों का स्टाल लगाकर अपनी विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करें।उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत समापन कार्यक्रम में महिलाओं के हित में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समापन कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम ,नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम को भी जोड़कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र,सीएमओ डॉ गीतम सिंह,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, सभी अधिशासी अधिकारी , संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।