अधूरे मानक पर पांच नर्सिंग होम को नोटिस

फतेहपुर: शहर क्षेत्र में संचालित अनामिका नर्सिंग होम, विकास नर्सिंग होम, फतेहपुर मेडिकल सेंटर, मदर केयर नर्सिंग होम व जेजे नर्सिंग होम में छापा मारकर कमियां खोजने के बाद सेहत महकमें ने तीन बाद इन नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी की है। संतोष जनक जवाब न देने पर नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल सीएमओ डा. संजय कुमार ने शीघ्र ही पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी नर्सिंग होम में मानकों की जांच की जाएगी।

जन-जन को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिले इसके लिए सेहत महकमे ने जनपद में 54 नर्सिंग होम को संचालित करने की अनुमति दे रखी है। बावजूद इसके जिले में 300 नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। मानक विहीन व अमान्य तरीके से संचालित हो रहे नर्सिंग होम पर सेहत महकमे ने शिकंजा कसते हुए पांच नर्सिंग होम पर कार्रवाई की है। छापेमारी दौरान अनामिका व जेजे नर्सिंग होम को बिना पंजीयन के संचालित पाया गया है। जबकि तीन नर्सिंग होम के पास पंजीकरण तो है लेकिन यह नर्सिंग होम संचालन के मानक में फेल पाए गए हैं। उक्त नर्सिंग होम में जिन चिकित्सकों को उपचार करने की अनुमति दी गयी है उनके बिना ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है।………

ड्रग इंस्पेक्टर ने देखे मेडिकल स्टोर

– पकड़े पांच नर्सिंग होम में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों के पास लाइसेंस है या नहीं इसकी जांच के लिए सीएमओ डॉ. विनय कुमार पांडेय ने ड्रग इंस्पेक्टर को जांच-पड़ताल के निर्देश दिए थे। गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने उक्त नर्सिंग होम में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर को देखा। बताते है यह भी पूरी तरह अमान्य पाए गए है। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट नहीं दी है।

News Source :- www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.