न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा युवाओं को मत के महत्व से अवगत करवाने तथा नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाअभियान के बारे में पार्टी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए भाजपा जनपद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला को संबोधित करए हुए संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भाजपा वोटर चेतना महाभियान चला रही है।इसके तहत नए मतदाताओं को भाजपा की रीति नीति के बारे में अवगत करवाया जाएगा तथा पार्टी के समर्थन में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा ।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। युवाओं और प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने में सहयोग करेंगे। साथ ही दिवंगत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से बाहर कराएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि 29 अक्तूबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे। भाजपा जनपद में प्रथम चरण में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक तथा द्वितीय चरण में 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक घर-घर संपर्क का विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करेगी । कार्यशाला का कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष हरनाथ कुशवाह ने किया ।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद-विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, राकेश यादव, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सोशल मीडिया जिला संयोजक विमलेश शाक्य, आई टी जिला संयोजक शरद तिवारी, मुकेश यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, मुनेश बघेल, रईसुद्दीन राइन मण्डल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर, सुशांत दीक्षित सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।