हमीरपुर।भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के स्काउट भवन का बुधवार को नपा चेयरमैन कुलदीप निषाद व डीआईओएस कमलेश ओझा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में जलीस खान ने समाज में स्काउट व गाइड की उपयोगिता के सम्बन्ध में प्रकाश डाला।सियादीप शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने जिला संस्था हेतु लाउड स्पीकर प्रदान करने हेतु सहमति प्रदान की गई। इस दौरान जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. वन्दना कुमारी, ने स्काउट/ गाइड को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रयास करने का मूलमंत्र प्रदान किया। इसके साथ जिला संस्था कार्यालय हेतु कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने कार्यालय हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने एवं आवश्यकतानुसार शौचालय निर्माण की घोषणा की गई।जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने जीवन में स्काउट/ गाइड की महत्ता के विषय में पथ प्रदर्शन किया। उन्होंने स्काउट भवन हेतु कार्यालय के बगल में स्थित अन्य कक्ष देने की घोषणा की।इस मौके पर स्नेहलता जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स गाइड, महेंद्र सिंह यादव जिला कोषाध्यक्ष, रमाकांत जिला प्रशिक्षण परामर्शदाता, सुभाष कुमार, नेहा गुप्ता सहित अन्य स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन आदि लोग उपस्थित रहे।