फतेहपुर। शहर के पटेल नगर आईटीआई रोड स्थित रिजेंसी डायग्नोसिस के कलेक्शन सेंटर का पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने गुरुवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। तान्या कलेक्शन सेंटर के संचालक वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यहां पर सभी प्रकार की जांचो का सैम्पल लिया जाएगा। कानपुर की रिजेंसी डायग्नोसिस से सैम्पल की जाँच होकर रिपोर्ट मिलेगी। वहां की जाँच रिपोर्ट में किसी प्रकार की लोगों को कोई दुविधा नहीं होगी। इसके अलावा यहाँ पर रिजेंसी के डाक्टर भी बैठेंगे। जो मरीजों का सही इलाज करेंगे। इसके बाद कलेक्शन सेंटर में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एक सैकड़ा लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर पुष्पराज पटेल, शिव प्रताप सिंह, अनिल अग्निहोत्री, गोलू पाण्डेय, समेत कई लोग मौजूद रहे।