जिला अस्पताल की डेंगू रिपोर्ट को बताया गलत
हमीरपुर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में डेंगू की जांच कराने आई महिला की रिपोर्ट फर्जी निकलने पर बीमार महिला ने प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराई। जिसमे डेंगू की पुष्टि हुई है।
पिछले लगभग डेढ़ माह से जिले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। प्रतिदिन निजी अस्पतालों और जिला अस्पताल डेंगू के मरीजों की भीड़ पहुंच रही है। स्वास्थ्य विभाग के उपचार को लेकर किए जा रहे दावे भी खोखले नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी की जांच में भी लगातार डेंगू पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं गुरुवार को बुखार उल्टी दस्त से परेशान मुख्यालय के हाथी दरवाजा निवासी आरती (22) पत्नी वीरेंद्र जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने पहुंची। जहां चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल की पैथालॉजी में डेंगू की जांच कराने की सलाह दी गई। जिला अस्पताल में हुई जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि न होने पर आरती ने प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराई। जहां उसकी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। पीड़ित आरती ने कहा कि जिला अस्पताल में विभिन्न जांचो की मशीनें फर्जी रिपोर्ट निकाल रहीं है। वहीं पीड़िता की सास आशा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहू आरती को दो दिन से बुखार उल्टी दस्त के चलते जिला अस्पताल लाया गया था।