डलमऊ गंग नहर से निकली डलमऊ माइनर में टेल तक पानी ना पहुंचने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।

डलमऊ गंग नहर से निकली डलमऊ माइनर में टेल तक पानी ना पहुंचने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। 

डलमऊ रायबरेली। डलमऊ गंग नहर से निकली डलमऊ माइनर में टेल तक पानी ना पहुंचने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र दिया और डलमऊ माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की गई तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर धन के बंदरबांट का आरोप लगाया तथा जगह जगह माइनर में किए गए अवैध कटान और लगाए गए बंधु की शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई ना होने की शिकायत की गई।

क्षेत्र के जागे लाल कल्लू बंसराज चंद्रपाल मनोज कुमार रंजीत कुमार बबलू वर्मा बनवारीलाल दिलीप सिंह आदि के साथ लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने डलमऊ माइनर के टेल तक पानी न पहुंचने से आक्रोशित होकर तहसील डलमऊ पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी डलमऊ से शिकायती पत्र देते हुए बताया कि डलमऊ गंग नहर से निकली डलमऊ माइनर जो जिसमें से रामपुर माइनर चांदपुर लुक माइनर आदि भी जुड़ी है मैं पानी जाता है किंतु पिछले लगभग 1 वर्ष से माइनर की सफाई ना होने से तथा जगह-जगह बंधा लगा होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंचता है जिससे किसानों की फसलें सूख जाती हैं किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से शासन द्वारा सफाई के नाम पर उपलब्ध धन में बंदरबांट कर लिया जाता है और सफाई मात्र कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है यही नहीं माइनर में अपने चहेतों द्वारा अवैध रूप से कटान करवाकर या बंदा लगवा दिया जाता है जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंचता जिससे किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित रह जाती हैं और फसलें सूख कर नष्ट हो जाती है इससे पूर्व में भी कई शिकायती पत्र दिए गए जिसमें विभागीय अधिकारी अपने चहेते किसानों से पानी की आवश्यकता ना होने की रिपोर्ट लगवा कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर देते हैं आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.