इकदिल में लक्ष्मण-परशुराम संवाद सुन श्रोता हुए भाव विभोर, कार्यक्रम का शुभारंभ अंशुल यादव ने किया

 

न्यूज वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इकदिल/ इटावा श्री प्रताप रामलीला समिति इकदिल के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय इकदिल के रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन चल रहा है l कार्यक्रम में रावण- वाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, धनुष भंग, राम विवाह आदि लीलाओं का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने फीता काटकर व भगवान श्री राम जी की आरती करके किया l विशिष्ठ अतिथि सपा नेता सर्वेश शाक्य, आशीष राजपूत, आनंद यादव टन्टी, लीलावती राजपूत, सचिन यादव, अमित सोनी आदि का समिति द्वारा स्वागत किया गया l इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील टंडन एड. प्रबंधक उमेश राजपूत डुल्ले, मंत्री रजत वर्मा, संरक्षक डॉ.सुशील सम्राट, कमलेश पांडेय, बृजेश राजपूत, उमा शंकर पांडेय, सुघर सिंह राजपूत, रियाज अहमद अंसारी, उत्तम राजपूत, सुशील टंडन, रोहित राजपूत, डॉ. बृह्म प्रकाश राजपूत, सुमित गोयल, प्रिंस गुप्ता आदि शामिल थे l कार्यक्रम व्यास की भूमिका गोविंद त्रिपाठी, राम की भूमिका विजय कांत तिवारी दिबियापुर, लक्ष्मण की भूमिका सत्य प्रति तिवारी सिकंद्रा, परशुराम की भूमिका पुस्पेंद्र त्रिपाठी शिवली, रावण की भूमिका अशोक गुप्ता दिबियापुर, वाणासुर की भूमिका आदेश अग्निहोत्री औरेया, जनक की भूमिका आचार्य उदय वीर ने निभाई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.