हमीरपुर । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संचालित कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आईटीआई सरीला के प्राचार्य के अक्सर जिला स्तरीय बैठकों से अनुपस्थित रहने तथा कार्य में खराब प्रगति के कारण कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए। इनका वेतन भी जिलाधिकारी ने पहले से ही रोका हुआ है।
डीएम ने इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि निवेशकों के प्रोजेक्ट के अंतर्गत भूमि की उपलब्धता देख ली जाए तथा भूमि उपलब्ध होने पर उसका सत्यापन कर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाए। निवेशकों से संबंधित विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाया जाए। जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले निवेश को निवेश मित्र पोर्टल से जोड़ा जाए। ज्ञात हो कि जनपद में 1000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।इस लक्ष्य को प्राप्त करने को प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम संगम मिश्रा, जीएमडीआईसी रवि वर्मा मौजूद रहे।