फतेहपुर में गन्ना मील की मांग और ओलावृष्टि से हुई किसानों के खेत में लगी फसलों की बर्बादी का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नहर कालोनी में बैठककर किसानों ने रणनीति तैयार की।
जिला मुख्यालय स्थित नहर कालोनी परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आए किसानों ने जहां अपनी अपनी समस्या को रखा वहीं जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल ने किसानों से कहा कि 8 नवंबर 2023 को लखनऊ गन्ना संस्थान में महा पंचायत होगी।
इसमें जिले से करीब 10 हजार किसान पहुंचकर फतेहपुर जिले में गन्ना मील की मांग और गन्ना मूल्य का भुगतान की मांग करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ओलावृष्टि से जिले में किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई, जिसके राजस्व विभाग ने नुकसान का आंकलन कराना तो दूर मुआवजा की बात तक नहीं की।
इसको लेकर एक बड़ी पंचायत दीपावली के बाद की जाएगी। गर्मी के मौसम में आग लगने के कारण किसानों के खेत में गेंहू की फसल जली थी, जिसका आज तक मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों का धान, तीली, हरी सब्जी सहित अन्य फसल बर्बाद हो गई है। इस मौके पर पुष्पेंद्र यादव, अतुल यादव, सूरजभान, राधा अग्रहरि, हरिश्चंद्र पटेल, अंजू देवी, सरस्वती गुप्ता, ज्योति गुप्ता, गोविंद गुप्ता, हाकिम सिंह पटेल, उमा देवी, सुनीता सिंह पटेल, कुसमा देवी, माया गौतम सहित अन्य किसान मौजूद रहे।