न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी भरथना/इटावा। डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रवर्तकता कार्यक्रम व दत्तक ग्रहण योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में यहां भरथना पहुंचे महिला बाल कल्याण विभाग के संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने महिलाओं को बताया कि प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को चिकित्सकीय, पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु परिवारों को अनुपूरक सहायता के रूप में धनराशि प्रदान की जा रही है जिससे बच्चे के जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार हो सके और बालक का सर्वोत्तम हित सुनिश्चित किया जा सके। श्री गुप्ता ने दत्तक ग्रहण के लिए बताया कि कारा वेबसाइट पर इस हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में अभी पांच सैकड़ा से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। नगला पूठ व रानी नगर में आयोजित हुए उक्त कार्यक्रमों में उन्होंने उक्त योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया भी समझाई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष योजना के पत्रक भी वितरित किए गए। इस दौरान कन्या सुमंगला योजना पर भी संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। संदर्भ संस्था प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक प्रेम कुमार शाक्य बताया कि भरथना नगर क्षेत्र में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का गठन कर नियमित बचत, रिवाल्विंग फंड, ग्रेडिंग, ऋण वितरण कर उन्हें स्वरोजगारी बनाए जाने की पहल की जा रही है।
इस दौरान नगला पूठ में खाटू श्याम, कृष्णा, राधे राधे, भूरेश्वर, मुक्तेश्वर व स्मृति स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं तथा रानी नगर में भीमराव अंबेडकर, जाहरवीर बाबा, जय भीम व कल्याणकारी के अलावा मेरे प्रभु स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं। संचालन सिटी कोऑर्डिनेटर संध्या ने किया तथा पूर्व सभासद राजकुमारी समेत सुषमा देवी, अरविंद कुमार आदि का सहयोग रहा।