न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा | महीला सशक्तिकरण के लिए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति एक अभियान के रुप में मनाया जा रहा है | इसी क्रम में जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अगुवाई में अतर्रा में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया साथ ही जिलाधिकारी द्वारा महिला पुलिस कर्मियो को सम्मानित भी किया गया |
जिलाधिकारी आज दोपहर में अतर्रा कोतवाली में मिशन शक्ति कार्यक्रम के लिए पहुंची जहा उनके साथ पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल,विधायक ओम मणी वर्मा ,चेयरमैन अतर्रा नगरपालिका संगीता निराला, सहित महिला पुलिसकर्मी एवम नगर की सम्मानित महिलाए भी उपस्थिति रही | कोतवाली में कार्यकर्म के बाद नगर में पैदल मार्च किया जिसमें ब्रह्म विज्ञान, सरस्वती इ का, तथा राजकीय की बालिकायें, शिक्षक शिक्षिकाये रैली में सम्मिलित हुए और महिलाओं के जागरूकता के नारे भी लगाए गए |
जिलाधिकारी ने अपने ट्विटर के माध्यम से बताया की
मिशन शक्ति की रैली का अतर्रा में आयोजन।महिला पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।महिला सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित हर गाँव हर मोहल्ले में मिशन शक्ति अभियान जारी।मिशन शक्ति का नारा- हर बुरी नज़र को हम फेल करें, हर अन्याय पर हम भारी हैं!